सुल्तानपुर.नगर में विहिप व बजरंग दल की मासिक बैठक सोमवार को आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता महावीर नागर ने की । बैठक में आगामी कार्यकर्मो अखंड भारत दिवस, बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा व विहिप स्थापना दिवस पर चर्चा हुई। बैठक में प्रांत सह मंत्री युधिष्ठिर सिंह मोजूद रहे और बताया कि जो खंडों के पालक बनाए गए हैं वो माह में दो बार अपने खंडों में प्रवास करे।बैठक में जिला मंत्री लक्ष्मीचंद ने लगभग 15 गांवो की ग्राम कार्यकारिणी की नवीन कार्यकर्ता की घोषणा की गई तथा प्रखंड प्रभारी रामेश्वर राठौर जिला सेवा प्रमुख द्वारा सभी 12 खंडों के पालक बनाए गए।बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री ने महावीर मीणा ने किया और बताया कि आगमी कुछ दिनों में प्रखंड में लगभग सभी गांवो की कार्यकारिणी पूर्ण कर लेंगे।प्रखंड सयोजक अनिल मेघवाल ने प्रवासी कार्यकताओं का परिचय करवाया।बजरंग दल जिला सयोजक मनोज धाकड़ ने आगामी कार्यक्रम बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा और अखंड भारत दिवस पर चर्चा की।प्रखंड संयोजक अनिल मेघवाल ने बताया की आगामी कार्यक्रम अखंड भारत दिवस 14 अगस्त पर सुल्तानपुर में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा।जिसमे गांवो गावों से कार्यकर्ता भाग लेंगे।बैठक में प्रखंड के नवीन दायित्व की घोषणा हुई जिसमे प्रखंड सह मंत्री मुकेश प्रजापत,सुरक्षा प्रमुख कनक गुर्जर किशोरपुरा,व्यायाम शाला प्रमुख सीताराम बड़ोद,सेवा प्रमुख परमार सिंह किशनगंज,धर्माचार्य प्रमुख, शिव गौतम झाड़गाव, गोरक्षा प्रमुख महेंद्र बजरंगी रामनगर को नवीन दायित्व दिया गया और इन्ही के साथ किशोरपुरा, बांक्या, मौरपा, बराना,अमरपुरा,किशनगंज जालिमपुरा, बुडादित,जियाहेड़ी,देदाहेड़ी, सुरतानपुर नगर,खेरुला, खेड़ली परसराम, भुनेंन आदि गांवो की कार्यकारिणी बनाई गई।बैठक में विभाग मंत्री रौनक, जिला उपाध्यक्ष इंद्रराज मीणा,मातृशक्ति विभाग सयोजिका मनोरमा नागर, प्रखंड उपाध्यक्ष महावीर सेन,सह संयोजक रवि मोरपा, मठ मंदिर प्रमुख जगदीश शर्मा आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं