एलन मस्क ने यूरोपीय आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक्स पर जुर्माने से बचने के लिए उन्हें आयोग की तरफ से एक सीक्रेट डील ऑफर की गई। लेकिन ऐसा करने के लिए उन्होंने साफतौर पर मना कर दिया। मस्क के इन आरोपों के बाद यूरोपीय आयुक्त थिएरी ब्रेटन का रिएक्शन आया और उन्होंने कहा कि ऐसी कोई डील नहीं हुई। मस्क के सारे आरोप बेबुनियाद है

एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने यूरोपीय आयोग पर एक बड़ा आरोप लगाया है। मस्क ने कहा कि यूरोपीय यूनियन (EU) के नियमों का पालन न करने पर जुर्माने से बचने के लिए उन्हें एक डील करने के लिए कहा गया। जबकि ऐसा करने के लिए उन्होंने मना कर दिया।

एलन मस्क का आरोप ऐसे वक्त में आया है जब आयोग ने एक्स को लेकर शुरुआती निष्कर्ष जारी किए हैं, जिनके मुताबिक X डिजिटल सेवा अधिनियम (DSA) का उल्लंघन करता है। जिस संस्था पर मस्क ने ये आरोप लगाया है वह यूरोपीय यूनियन (EU) की प्राथमिक कार्यकारी शाखा है। जिसे यूरोपीय आयोग (ईसी) कहते हैं।

मस्क का आयोग पर गंभीर आरोप

मस्क के द्वारा यूरोपीय आयोग पर लगाए इन आरोपों की हर तरफ चर्चा की जा रही है। मस्क के मुताबिक, उनको प्रस्ताव दिया गया कि अगर एक्स किसी को बताए बिना चुपचाप स्पीच को सेंसर कर दे, तो वे उस पर जुर्माना नहीं लगाएंगे। मस्क ने कहा कि बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म ऐसा कर रहे हैं, जबकि एक्स ने ऐसा करने से साफतौर पर इनकार कर दिया।

आयोग की प्रतिक्रिया

एलन मस्क के इन आरोपों के बाद यूरोपीय आयुक्त थिएरी ब्रेटन ने आरोपों का खंडन किया। इन्होंने कहा कि जिस सौदा या डील के बारे में मस्क बात कर रहे हैं ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और न ही कभी होगा। किसी के साथ भी आयोग कभी भी ऐसा नहीं करेगा।