कोटा. सांगोद थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बडी कार्यवाही। 14 लाख 21 हजार 900 रूपये का 94 किलो 795 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा की तस्करी करते हुये दो आरोपियों को गिरफतार कर एक कार को जप्त किया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना सांगोद द्वारा कार्यवाही करते हुये 94 किलो, 795 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के साथ तस्कर लालचंद पुत्र बद्रीलाल लोधा उम्र 35 साल श्रीपुरा, गजेन्द्र पुत्र धनरूप लोधा उम्र 28 साल कचनारिया कला थाना हरनावदा शाहजी जिला बारा को गिरफतार करने में तथा घटना में एक कार को जप्त करने में सफलता प्राप्त की। लाखनसिंह थाना सांगोद टीम द्वारा नागराखेडी बंदा पनवाड रोड पर चैकिग के दौरान पनवाड की तरफ से आयी एक कार को जाप्ते की मदद से रूकवाकर देखा तो कार में कट्टे रखे हुये नजर आये जिनके बारे में वाहन चालक व उसके साथी व्यक्ति से उनके नाम पते पूछकर कार में रखे क‌ट्टो के बारे में जानकारी प्राप्त की, तो दोनो ने कटटो में अफीम का डोडा चूरा होना बताया तथा दोनो व्यक्तियो को डिटेन कर कार की नियमानुसार तलाशी ली गई। कार की डिग्गी बीच वाली सीट व चालक के बगल वाली सीट के आगे प्लास्टिक के कुल 6 कट्टे अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा से भरे हुये मिले। कट्टो का वजन किया तो कुल 94 किलो 795 ग्राम मादक पदार्थ डोडा चुरा भरा हुआ मिला।