इस्कॉन श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति सहसंयोजक प्रवक्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि दिनांक 13 जुलाई शनिवार को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा मंशापूर्ण गणेश जी से प्रारंभ हुई जिसे संयोजक गजेंद्रपति विष्णुदास एवं उप संयोजक बूंदी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक ने बूंदी राज परिवार सदस्य वंशवर्धन सिंह से श्री जगन्नाथ के रथ की पूजा अर्चना एवं आरती उतरवाकर रवाना किया।श्री जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और बहन सुभद्रा 11 फुट श्रृंगारित ऊंचे रथ में विराजमान थे। इस दौरान इस्कॉन से जुड़े भक्तजन रवि प्रभु, शूलेश प्रभु, अमित प्रभु, लोकेश प्रभु, नीरज प्रभु, अकिंचन प्रभु, कार्तिक, धीरज पांडे, दिलीप शर्मा आदि रथ के आगे संकीर्तन करते हुए श्री जगन्नाथ स्वामी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। श्रद्धालु एवं भक्तजन रथ को स्वयं खींच रहे थे तथा रथ को खींचने एवं दर्शन करने की लोगों में होड़ लगी हुई थी।
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ ( इस्कॉन बूँदी ) द्वारा 13 जुलाई शनिवार को बूंदी शहर में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा संकीर्तन करते हुए निकाली गई ।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/07/nerity_c39861408638ef88e645c90541425f9b.jpg)