इटावा उपखंड क्षेत्र में  दिनभर गर्मी और उमस का असर बना रहा। इसके बाद दोपहर बाद बादलों की आवाजाही हुई और बारिश का दौर शुरू हुआ। इटावा क्षेत्र में शाम 4 बजे करीब बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश का दौर शुरु हुआ जिससे सड़कों पर पानी बह निकला और बारिश के चलते वातावरण में ठंडक घुल गई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बारिश का दौर थमा हुआ था। ऐसे में लोगों को भी बारिश का इंतजार बना हुआ था। अब शुक्रवार से वापस बारिश शुरु होने से में बारिश की गतिविधियों में तापमान में गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली है। दूसरी ओर इस बारिश से फसलों में भी लाभ होगा।