Car Tips अगर आप भी अपनी गाड़ी से लंबे सफर की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ गैजेट्स गाड़ी में होना काफी जरूरी होता है। इनके कारण सफर के दौरान जहां आपको सुरक्षा मिलती है वहीं परेशानी में यह आपके काफी काम भी आते हैं। किस तरह के गैजेट्स को हमेशा गाड़ी (useful gadgets for car) में रखना चाहिए। आइए जानते हैं।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
अगर आप भी अक्सर अपनी गाड़ी से लंबे सफर पर जाते हैं या फिर आप पहली बार गाड़ी से लंबी दूरी की यात्रा करने की तैयारी (Car Tips) कर रहे हैं। तो किस तरह के गैजेट्स गाड़ी (Useful Gadgets for Car) में रखने पर सुरक्षा के साथ आराम मिलता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Puncture Kit
सफर के दौरान अगर कार के टायर में पंचर हो जाए तो फिर मंजिल तक पहुंचने में काफी परेशानी हो जाती है। ऐसे में अगर कार में पंचर किट को रखा जाए तो फिर यह काफी काम आती है। बाजार से आसानी से इस तरह की किट को खरीदकर कार में रखा जा सकता है। सफर के दौरान कार पंचर हो जाए तो फिर खुद ही पंचर ठीक करके सुरक्षित सफर किया जा सकता है।