लगातार बरसात के चलते नमाना कस्बे की मुख्य सड़क से पानी बह रहा है जिसमें निकलने वाले वाहन चालक हो रहे हैं गिरकर चोटिल।
शुक्रवार देर रात हुई बरसात से नमाना कस्बे की घोड़ा पछाड़ नदी ऊफान पर होने के साथ ही हरिपुरा श्यामू गांव के बीच घोड़ा पछाड़ नदी पर बनी पुलिया के ऊपर दो से तीन फीट पानी आया ।