कारगिल दिवस को लेकर भाजयुमो की बैठक का आयोजन
भाजयुमो कार्यकर्ता मनाएंगे कारगिल दिवस।
बूंदी सर्किट हाउस पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष अखिलेश जैन के नेतृत्व में कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए अखिलेश जैन ने बताया कि 25 जुलाई को शहीद स्मारक पर 2 दिन तक अखंड ज्योति जला कर मशाल जुलूस निकाला जाएगा ।25 जुलाई 1999 को भारतीय सेना के अदम्य साहस और वीरता से भारत ने कारगिल युद्ध में दुश्मन देश को करारी शिकस्त दी थी, इस दिन को उत्सुकता और भव्यता से मनाया जायेगा। मुख्य अतिथि बूंदी जिला प्रभारी भरत गुर्जर ने कार्यक्रम के रूपरेखा को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।। कार्यक्रम के जिला संयोजक संदीप यादव ने बताया की जिलाध्यक्ष अखलेश जैन के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा सिविल लाइंस खेल संकुल के सामने स्थित शहीद स्मारक पर अखंड दीप जलाया जायेगा वहा से सर्किट हाउस चौराहे तक मशाल जुलूस निकाल कर समापन किया जाएगा।।इस निमित विधानसभा कार्यक्रम संयोजक भी बनाए गए जिसमे हिंडोली हेमराज राठौर, के. पाटन देवराज गुर्जर, बूंदी अंकुर गौतम को बनाया गया।बैठक में जिला मंत्री दिनेश जैन, अंकुर राठौर, नीरज बिलोची,हेमराज राठौर, अभय चतुर्वेदी सहित कही कार्यकर्ता मौजूद रहे।।