जयपुर। जयपुर में राजपूत समाज के दो संगठनों में शुक्रवार देर शाम को खूनी जंग हो गई। दोनों संगठनों की ओर से एक दूसरे पर फायरिंग के आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है। घटना स्थल पर फायरिंग हुई लेकिन फायर किस संगठन की तरफ से किया गया इसकी जांच की जा रही है। देर शाम को यह झगड़ा जयपुर के चित्रकूट इलाके में हुआ जहां राष्ट्रीय करणी सेना का कार्यालय है। 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

राष्ट्रीय करणी सेना के कार्यालय पर राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना और उनके साथी पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और फायर कर दिया गया। राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत के ऑफिस में उनके कुछ समर्थक भी मौजूद थे। उन्होंने महिपाल सिंह मकराना को पकड़ कर काबू में कर लिया।

राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत हैं, जबकि राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना है। महिपाल सिंह और उनके कुछ साथी शिव सिंह के ऑफिस गए थे। राजपूत समाज के कुछ आगामी कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से आयोजित करने पर दोनों के बीच चर्चा होनी थी। इसी दौरान एक पक्ष इसके लिए राजी नहीं हुआ। समाज के दो संगठनों के प्रतिनिधि और उनके समर्थक एकमत नहीं हुए तो दोनों में विवाद हो गया। झड़प के दौरान महिपाल सिंह मकराना को सिर में चोट लगी। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मौके पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई लेकिन फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि शिव सिंह शेखावत का कहना है कि उनके ऊपर फायर किया गया जो कि मिस हो गया। इसके बाद उनके समर्थकों ने फायरिंग करने वाले समर्थक और महिपाल सिंह को मौके पर ही पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर समाज के कई लोक एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर चित्रकूट पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि फायरिंग की घटना हुई या नहीं। इसके लिए शिव सिंह के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।