Elon Musk ने कहा कि न तो टेस्ला और न ही मैंने इन टैरिफ के लिए कहा। उनका इशारा अमेरिका की ओर से हाल में इलेक्ट्रिक कारों के लिए घोषित नीतियों के बारे में था। वहीं एलन मस्क भारत में टेस्ला के प्रवेश के लिए आयात शुल्क में छूट मांग रहे हैं और सरकार की तरफ से कोई विशेष छूट नहीं दी गई है।
अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla के सीईओ Elon Musk ने कहा कि वह Electric Cars के पक्ष में किसी भी कर प्रोत्साहन या टैरिफ के खिलाफ हैं, जैसे वह तेल और गैस के लाभ के लिए खिलाफ थे।
टैरिफ के खिलाफ हैं Musk
मस्क ने कहा कि न तो टेस्ला और न ही मैंने इन टैरिफ के लिए कहा। उनका इशारा अमेरिका की ओर से हाल में इलेक्ट्रिक कारों के लिए घोषित नीतियों के बारे में था। बता दें कि एलन मस्क भारत में टेस्ला के प्रवेश के लिए आयात शुल्क में छूट मांग रहे हैं और सरकार की तरफ से कोई विशेष छूट नहीं दी गई है।