मेडिकल कॉलेज के छात्रों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए शुक्रवार को तालाब गांव स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में आरएसआरडीसी की ओर से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।  

      कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य गुलाब कंवर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण से प्रकृति खुशहाल होगी और हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती रहेगी। 

     उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में इस वर्ष 400 पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।