अलीगड़. जनजाति आवासीय विद्यालय श्रीपुरा(रूपपुरा )जो की वर्तमान मे अलीगढ ब्लॉक हेडक्वाटर पर एक निजी भवन मे संचालित हो रहा हैं जिसके मुख्य द्वार पर पिछले तीन महीने से कीचड हो रहा हैं जिससे छात्रावास मे रह रहे विद्यार्थियों मे  मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड जैसी बीमारी होने का खतरा बना हुआ हैं छात्रावास अधीक्षक  से बात करने पर उन्होंने बताया की पानी की निकासी नहीं होने के कारण यह समस्या हैं. उच्चाधिकारियो को सब पता हैं.

गौरतलब है की उक्त आवास के सामने से हीं सभी ब्लॉक अधिकारीयों के आवास पर जाने का मार्ग हैं मगर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का इस पर ध्यान ना जाना अचंभित करने वाला है.