जस्थान में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पांच विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां के विधायक सांसद बन गए हैं. इनमें दौसा, टोंक जिले की देवली-उनियारा, खींवसर, झुंझुनू और बांसवाड़ा की चौरासी विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर इसी साल के अंत में उपचुनाव होने हैं. टोंक में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने इस सभी सीटों पर चुनाव जीतने का दावा किया है. पायलट ने कहा कि इतिहास गवाह है उपचुनावों में हमेशा कांग्रेस ने जीत हासिल की है और हम सभी पांच सीटों पर उपचुनाव जीतेंगे, हम पूरी ताकत से लड़ेंगे और हर सीट पर बेहतर उम्मीदवार उतारेंगे. वहीं, टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद और देवली-उनियारा से दो बार विधायक रहे हरीश मीणा ने कहा कि चुनाव तो पार्टी लड़ेगी, तैयारी पार्टी करेगी, संगठन करेगा और हमारी कोशिश है कि देवली-उनियारा कांग्रेस की सीट है कांग्रेस के पास ही रहे जिसके लिए हमने पूरी तैयारी करली है और हम निश्चित तौर पर जीत हासिल करेंगे'' मालूम हो कि जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें से तीन सीटों देवली-उनियारा, दौसा और झुंझुनू से क्रमशः हरीश चंद्र मीणा, मुरारी लाल मीणा और बृजेंद्र ओला ने लोकसभा चुनाव जीता है. यह सभी पायलट समर्थक नेता माने जाते हैं. ऐसे में इस उपचुनाव में सचिन पायलट पर यहां जीत हासिल करने का दबाव होगा. देवली-उनियारा तो टोंक जिले की ही विधानसभा सीट है, टोंक से सचिन पायलट खुद विधायक हैं.

Sponsored

The Silver Spoon - Hotel & Restaurant Bundi (Raj)

AC Room, AC Restaurant, AC Meeting Area Facility Available