सुल्तानपुर. क्षेत्र मे पीएचसी नीमोदा और दीगोद पीएचसी के शोली गांव में एमसीएनएन डे पर आयोजित किए जा रहे एमसीएचएन सेंसेशन साइट का आरसीएचओ डॉ रमेश कारगवाल ने ओचक निरीक्षण किया ।जहाँ एमसीएचएन डे पर बच्चो एवम गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों चिकित्सा संस्थानों पर बच्चों का एवं गर्भवती महिलाओं का वजन, जांच और टीकाकरण किया जाता है साथ ही शिशुओं की लंबाई भी मापी जा रही थी। इसके साथ ही पीएचसी निमोदा हरिजी के लेबर रूम,कोल्ड चेन पॉइंट का भी निरीक्षण किया गया । जहाँ आरसीएचओ डॉ. कारगवाल ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को समुचित उपचार के लिए पाबंद किया। चिकित्सा संस्थानों पर पूर्ण तैयारिया रखने एव मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद किया । साथ ही जिन जिन पीएचसी पर जीरो डिलीवरी हो रही है उनके चिकित्सा प्रभारी को पीएचसी पर डिलीवरी करवाले के लिए पाबंद किया । इसी तरह जिला कलेक्टर कोटा के आदेशो की पालना के तहत बीसीएमओ डॉ. राजेश सामर द्वारा भी लगातार मॉनिटरिंग कर पीएचसी लेवल पर जीरो डिलीवरी वाली पीएचसी पर डिलीवरी करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे है । जहाँ डॉ. सामर ने सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देशों के तहत सभी पीएचसी पर संस्थागत प्रसव करवाने के लिए जोर दिया।इस मौके पर पीएचसी प्रभारी संजीव वर्मा, बीपीएम नरेंद्र वर्मा, जिला दक्षता मेंटर इरशाद मिर्जा,संभागीय वैक्सीन स्टोर प्रभारी,अली हुसैन भी आदि मौजूद थे।