सांगोद

यहां गुरूवार को विभिन्न संस्थाओं की ओर से सघन पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुए। श्यामपुरा रोड स्थित जेएलएन बीएड् कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक विद्यार्थी एक पेड़ की संकल्पना की तरह पौधरोपण किया गया। कॉर्डिनेटर उजमा बैग ने बताया कि पेड़ों के महत्व एवं जैव विविधता जैसे मुद्दों को लेकर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। व्याख्याता निर्मल पांचाल ने पौधरोपण से आर्थिक लाभ एवं वायु गुणवत्ता जैसी जानकारी दी। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भी महाराव भीमसिंह स्टेडियम में विभिन्न किस्मों के पौधें लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर नगर पालिका के प्रतिपक्ष नेता रामावतार वर्मा, विधायक प्रतिनिधि हेमराज मालव, भरत पिपलिया, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बैरवा, हेमराज जेलिया, प्रताप भानु शर्मा, दीपकंवर आदि मौजूद रहे। शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय में भी एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जामुन, अमरूद, शीशम आदि किस्मों के पौधें रोपे गए। प्राचार्य अनीता वर्मा ने विद्यार्थियों से अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने व पौधें लगाने पर जोर दिया। इस मौके पर महेन्द्र मीणा, नंदसिंह, फिरोज अली, महेश गौड़, मोतीलाल मीणा, धनराज आदि मौजूद रहे।