कोटा में सड़को पर निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने,

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सड़कों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन

सख्त हो गया है। जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद

प्रशासन ने अतिक्रमियों पर कार्रवाई करना शुरू कर

दिया है। गुरुवार को अलग-अलग स्थान पर

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। यूआईटी

की टीमों ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।

यूआईटी अतिक्रमण विरोधी टीम के इंचार्ज लोकेंद्र

पालीवाल ने बताया कि गुरुवार को सब्जीमंडी

इलाके में सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण की सूचना

पर मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटाया गया।

इसके बाद राजीव नगर में भी अतिक्रमण हटाया

गया। इसके बाद नयापुरा इलाके में अतिक्रमण की

शिकायत पर मौके पर पहुंचे। यहां पक्का स्ट्रक्चर

बने हुए थे। कुछ अतिक्रमण यहां से हटाया गया है।

साथ ही लोगों को एक दिन का समय भी दिया गया

है ताकि बचे अतिक्रमण को खुद हटा दें। उन्होंने

कहा कि शहर में जहां भी सड़कों पर अतिक्रमण हो

रहे हैं, उन्हें तोड़ा जायेगा। गौरतलब है कि गत दिनों

कलेक्टर ने बैठक लेकर शहर में हो रहे अतिक्रमणों

पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे