कोटा के रिवर फ़्रंट मे सड़क किनारे एक 9 फिट लम्बा अजगर साँप सड़क किनारे 20 फिट खड्डे मे था जो तीन दिन से फसा हुआ था अजगर आने की सुचना कोटा के वाइल्ड एनिमल्स रेस्क्यू एसोसिएशन टीम के तनवीर भाई को दी गई जिस पर रावतभाटा से टीम के मेनेजिंग ट्रस्टी मो. आसिफ टीपू कोटा पहुचे और तनवीर के साथ एक सीडी के सहारे 20 से 25 फिट निचे खड्डे मे उतर कर अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया और अजगर को वन विभाग के निर्देशानुसार वन क्षेत्र मे छोड़ा गया