कोटा जिले की इटावा थाना पुलिस ने लोगो को लालच देकर चिटफंड स्काई हाई विन सॉफ्टवेयर नामक कंपनी बनाकर लोगो से करीब4करोड़ 20लाख रुपए ठगने के मामले में 2आरोपियों को गिरफ्तार किया है इटावा एसएचओ मांगेलाल यादव ने बताया की कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा के निर्देशन और इटावा डीएसपी शिवम जोशी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी ओम प्रकाश नागर ,विष्णु सैनी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है जिनके द्वारा चिटफंड कंपनी में निवेश करने का लालच देकर लोगो से करीब 4करोड़ 20लाख रुपए ठगे है आरोपियों के विरुद्ध राजस्थान मध्यप्रदेश में करीब15प्रकरण पूर्व में दर्ज है आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है