इटावा

जिला क्षय रोग निवारण केंद्र के बाद अब सीएचसी इटावा में भी सीबी-नाट मशीन से टीबी रोगियों की जांच हो सकेगी । बुधवार को कोटा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एसएन मीना की उपस्थिति में मशीन को शुरू कर दिया गया है ।इसे चलाने के लिए लैब के कार्मिकों शिवराज मीना ,ममता सुमन ,अमित कुमार प्रयोगशाला सहायको को एसटीएलएस पुष्पेंद्र सोलंकी,पवन शर्मा, एसटीएस अनिल शर्मा के द्वारा ट्रेनिग दी गई।इटावा में जांच सुविधा शुरू होने के बाद ब्लॉक इटावा की 30 ग्राम पंचायतों के मरीज यहां जांच करवाकर उपचार शुरू करवा सकेंगे।सीबी नाट मशीन एयरकुल्ड है इसके साथ ही यह मशीन एडवांस नॉन पॉवर कट है बीसीएमओ डॉ जयकिशन मीना ने बताया कि यह मशीन यहां लगने पर अब टीबी रोगियों की जांच का दायरा बड़ जायेगा इस प्रकार की जांच में तीन से चार हजार का खर्च आता है जांच खर्च अधिक होने के कारण टीबी रोगी जांच नही करवा पाते थे ।यह जांच सभी के लिए अब सीएचसी इटावा पर निशुल्क होगी।सीबी नाट मशीन लगने के बाद अब टीबी के रोगियों को कोटा नही जाना पड़ेगा। इस मशीन से टीबी रोग से पता लगाने के साथ ही ड्रग सेंसीविटी का भी पता लग जायेगा। इस दौरान सीएचसी अधिकारी प्रभारी डॉ मदनलाल मीना , डॉ रामचंद्र मीना, नर्सिंग ऑफिसर कमलेश शर्मा शर्मा, मौजूद रहे।साथ ही ब्लॉक कार्यालय में आज डॉ फॉर यू टीम के द्वार टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ. एस एन मीना और डॉ जयकिशन मीना ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का सभी सीएचओ ,एएनएम को प्रशिक्षण दिया।कार्यशाला के पश्चात कोटा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसएन मीना और बीसीएमओ डॉ जयकिशन मीना ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया। जिसमे प्रोजेक्ट मेनेजर मनीष गुप्ता , काउंसलर जगवीर सिंह, संजय, हिमांशु और समस्त सीएचओ, एएनएम और ब्लॉक के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।