राजस्थान के 5 विधानसभा सीट पर उप-चुनाव होना है, जिसमें दौसा विधानसभा सीट भी शामिल है. दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सियासी हलचल मचा दिया. निहारिका जोरवाल ने दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा के ड्राइवर मुकेश मीणा को दौसा विधानसभा से प्रत्याशी बताया है. इस पोस्ट को अब सोशल मीडिया पर वायरल होता देख कांग्रेस के उन लोगों के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है, जो लोग दौसा विधानसभा उप-चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट लाने की भाग दौड़ में लगे थे. निहारिका जोरवाल ने लिखा, "दौसा सांसद महोदय जी के ड्राइवर और दौसा से विधायक प्रत्याशी मुकेश मीना जी को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई." इस पोस्ट से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई. यूजर तारा सिंह ने लिखा, "हम तो लाली जी को ही समझ रहे थे दौसा से विधायक प्रत्याशी." संतोष मीणा बंदड़ी यूजर ने लिखा, "ऐसे तो मोदी जी का ड्राइवर भी मुख्यमंत्री होता." हसंराज संध्या ने लिखा, "नांगल प्रधान दिनेश कुमार प्रधान बनने से अच्छा गाड़ी चला लेता. भविष्य का दौसा विधायक तो होता."निहारिका जोरवाल ने सांसद के ड्राइवर को दौसा विधानसभा उप-चुनाव में प्रत्याशी बताया है तो कोई न कोई कारण जरूर है. क्योंकि, दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा पहले ही कह चुके हैं कि विधानसभा उप-चुनाव में टिकट उनके परिवार के किसी सदस्य को दिया जाएगा. इस बारे में जानने के लिए सांसद मुरारीलाल मीणा को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.