सांगोद. शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय सांगोद में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर के षष्ठम दिवस का आरंभ प्रार्थना एवं व्यायाम सत्र के साथ हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनिता वर्मा एवं उपखण्ड अधिकरी रामावतार मीणा के द्वारा मां सरस्वती पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राचार्य ने उपखण्ड अधिकारी एवं समस्त स्टॉफ के साथ महाविद्यालय की अनुगूंज पत्रिका का विमोचन किया। महाविद्यालय गतिविधियों का यह न्यूज लेटर है और इसका पहला अंक है जिसमें महाविद्यालय से जुड़ी उपलब्धियां व गतिविधियां संकलित की गई है। इसके प्रधान संपादक प्राचार्य प्रो. अनिता वर्मा, संपादक डॉ. मेधराज मीणा व परामर्श दाता डी. करणजीत कौर है। अनुगूंज पत्रिका भविष्य में संकाय सदस्यों के लेख, कविताएं तथा विद्यार्थियों के सांस्कृतिक उपलब्धियों जैसे खेलकूद, नृत्य एवं साहित्यिक गतिविधियों का उल्लेख किया जायेगा। प्रो. अनिता वर्मा ने विद्यार्थियों को जीवन में सामाजिक सरोकार से जुड़ें रहने एवं प्रतियोगिता की भावना रखने का सुझाव दिया। उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीणा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताते हुए ग्रामिणों एवं आस-पास के लोगों को साफ-सफाई करने का महत्व बताने, नशीले पदार्थों से दूर रहने एवं विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होने के लिए प्रोत्साहित किया। रंगोली प्रतियोगिता में संजना कुशवाह समूह प्रथम स्थान, चंचल कंवर एवं भावित मेहर समूह संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान और टीना मीणा समूह तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर डॉ. मेघराज मीना, डॉ. करणजीत कौर, महेन्द्र कुमार मीणा, फिरोज, महेश गौड, डॉ. कविता जैन, अंजनी नंदन जांगिड, अफजल उपस्थित रहे।