बूंदी। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के उपखंड अध्यक्ष दीपक राठौड़ के नेतृत्व में चैयरमैन डिस्कॉम के नाम सहायक अभियन्ता को व मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। संगठन जिलाध्यक्ष रामचरण नागर ने बताया कि प्रदेश सगठन के निर्देश अनुसार विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार को उपखंड स्तर पर ज्ञापन दिया है। मांगो को नही माना गया तो आगामी 24 जुलाई को जिला लेवल और 21 अगस्त को प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन में मुख्य मांगे सरकार द्वारा लागू की गई पुरानी पेंशन ओपीएस के जीपीएस खाता संख्या जल्द जारी कर कटौती शुरू करवाने, इंटर-डिस्कॉम पर दिए गए आश्वासन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने, तकनीकी कर्मचारियों को मिलने वाली आरजीएचएस स्कीम को अन्य विभाग की भांती ओपीडी अनलिमिटेड करवाने, तकनीकी कर्मचारियों के लिए 2018 से लागू टाइम बाउन्ड प्रमोशन डेट ओफ जोइनिंग से करने एवं तकनीकी कर्मचारियों को हार्ड ड्यूटी एलाउंस लागू करवाने सहित अपनी मांगो को रखा है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मोइनुद्दीन अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र सेन, उपखंड महामंत्री सुरेश शर्मा, जिला संगठन मंत्री मुकेश मेघवाल, उपखंड उपाध्यक्ष राधेश्याम मालव, हरिशंकर मालव, मनोज प्रजापत, भंवरलाल कुशवाह, गौरव शर्मा, मनोज कुमार प्रजापत, हरिओम गोड, शिव कुमार जांगिड,़ हरिशंकर सेन, अजय नागर, धर्मराज मीणा, इमरान भाई, शाहिद भाई सहित सहायक अभियंता अ-प्रथम कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।