बूंदी। बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने राज्य सरकार के पर अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। राजस्थान सरकार का बजट पूरे बूंदी जिले के लिए निराशा पूर्ण रहा कोई भी ऐसी महत्वपूर्ण घोषणा क्षेत्र के लिए नहीं की गई जिससे कि आमजन को लाभ मिले। बूंदी से नमाना से भोपतपुरा तक सड़क निर्माण कार्य पूर्व की सरकार द्वारा 184 करोड रुपए की प्रशासनिक के वित्तीय स्वीकृति पूर्व में ही जारी कर दी थी इसकी दोबारा घोषणा करने का कोई औचित्य नहीं है। इसी प्रकार सरकार द्वारा कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट कहकर संबोधित किया गया है जिसमें संपूर्ण जमीन बूंदी की है इसमें कोटा के स्थान पर बूंदी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट कहा जाना उचित था। युवाओं से लेकर किसान हर वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है संपूर्ण बूंदी जिले को निराशा हाथ लगी। बूंदी विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा विद्युत आपूर्ति के लिए 33 केवी ग्रीड तक की स्वीकृति भी नहीं दी गई, साथ ही हमने जो प्रस्ताव भेजे गए थे उन भी विचार नहीं किया गया।