भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट आज विधानसभा में पेश किया गया। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बालोतरा जिले में बस स्टैंड विकसित करवाने की घोषणा की। वहीं पचपदरा रिफाइनरी में राजस्थान पेट्रोजोन की घोषणा की गई। यहां पचपदरा रिफाइनरी से निकलने वाले बाय-प्रोडक्ट बनाए जाएंगे

दरअसल पिछले लंबे समय से जिला मुख्यालय से अलग-अलग शहरों में बसों का आवागमन होता है। लेकिन अत्याधुनिक बस स्टैंड की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

दीया कुमारी बोलीं- हमारे दस संकल्प हैं 

1. प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना

2. पानी, बिजली, सड़का का विकास

3. सुनियोजित शहरी विकास

4. किसानों का सशक्तिकरण

5. औद्योगिक विकास

6. विरासत भी, विकास भी की सोच के साथ धरोहर संरक्षण

7. पर्यावरण संरक्षण

8. सबके लिए स्वास्थ्य और मानव संसाधन विकास

9. वंचित परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा 

10. गुड गवर्नेस, परफॉर्म, रीफॉर्म और ट्रांसफॉर्म