नामना बूंदी सड़क मार्ग पिछले कई वर्षों से समस्या बनी हुई थी जिसका आज बजट घोषणा में 184 करोड रुपए की घोषणा हुई तो नमाना क्षेत्र वीडियो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
भाजपा नेता हरिसिंह हाडा, सत्यनारायण राठौर, कमलेश शर्मा ने बताया कि इस बजट घोषणा में नामना बूंदी सड़क मार्ग के लिए 184 करोड रुपए की घोषणा हुई तो क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
बताया जा रहा है कि एक दशक से यह सड़क मार्ग आश्वासन पर ही चल रही थी।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिछले कार्यकाल में क्षेत्र वासियों ने कई प्रयास किया लेकिन उसे समय कांग्रेस सरकार थी।
जैसे ही आज पहला बजट शुरू हुआ तो लोगों को आस लगी हुई थी कि हमारे सड़क मार्ग की भी कुछ उम्मीद थी जो 184 करोड रुपए स्वीकृत हुए है।
क्षेत्र के लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दी बधाई।
कई वर्षों से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण इस सड़क मार्ग को बनाने के लिए अथक प्रयास कर चुके हैं लेकिन सफल नहीं हो पाए।