नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पालिका ने लाखो रुपए का ठेका तो दे दिया, लेकिन ठेकेदार को पाबंद करना भूल गई। ठेकेदार की लापरवाही के चलते नगर की गली-मोहल्ले, धार्मिक स्थल, सहित नाले और खाली पड़े भूखंड कचरे और कीचड़ से भरे पड़े है। जिनसे आती बदबू ने नगवासियो का जीना दूभर कर रखा है। वही रास्तों और नालों में भरे कीचड़ से अनेकों तरह की बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। डॉक्टरो की माने तो बारिश का मौसम चल रहा है। जिसके चलते नगर में जमा होने वाले पानी कीचड़ से मच्छरों की तादात में इजाफा होने की संभावना अधिक बनी हुई है। जिससे नगर में डेंगू की बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है, बावजूद इसके पालिका का नगर के प्रति फीका रवैया लोगो की जान आफत में ला सकता है।