एन.एच. 52 निर्माण हुआ तभी से ग्राम रामगंज बालाजी से ग्राम दौलाडा, कुवांतरी मण्डी एवं अन्य गांव में जाने हेतु एन.एच 52 में पर कट बनाया गया था जो पिछले 10-12 वर्षों से यथास्थित चालू था मगर दिनांक 27.06.2024 को एन. एच.आई. साईड इन्चार्ज गोविन्द सिंह द्वारा उक्त कट को बन्द कर कट के स्थान पर बडे बडे पत्थर डाल दिये है, जिससे ग्रामीणो को 03 किलो मीटर की दूरी तय करके एन.एच. 52 पर दुसरी ओर स्थित कृषि भूमि, दौलाडा, कुवांरती मण्डी एवं अन्य गांव में आना जाना पडता है, साईड इन्चार्ज गोविन्द सिंह से कट बन्द करने का कारण पुछा गया तो उन्होने कहां की कलक्टर महोदय, वृन्द्री के आदेश से कट बन्द किया गया है. यदि श्रीमान कट बन्द किया जाता है तो ग्राम रामगंज के लोगो को कुवांरती मण्डी में आने जाने हेतु एन.एच. 52 पर रामगंज बालाजी के लिंग रोड से दौलाडा जाने वाले लिंग रोड पर ऑवरब्रिज निर्माण करवाकर ही उक्त कट को बन्द किया जाये, अन्यथा उक्त कट को सुचारू रूप से चालू किया जावे। जिससे ग्रामीण को अपने खेतो एवं मण्डी में आने जाने के लिए लम्बा रास्ता तय नही करना पडे।कि रामगंज एवं दौलाडा गांव के लिंक रोड को जोडने वाले एन.एच. 52 के कट को पुनः चालू करवाने की कृपा करे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं