कोटा. कनवास नगर में श्री कर्णेश्वर महादेव के द्वितीय विशाल नगर भ्रमण के लिए प्रशासनिक अनुमति के लिए थानाधिकारी को पत्र सौंपा गया।श्री कर्णेश्वर भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि श्री कर्णेश्वर नगरी कनवास में भगवान श्री कर्णेश्वर महादेव के द्वितीय नगर भ्रमण के लिए प्रशासन से अनुमति के लिए आवेदन किया गया। कनवास उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई को आवेदन दिया गया। नगर में 22 जुलाई को प्रथम श्रावण मास की शुरुआत होने एवं नगर में विशाल भव्य कार्यक्रम में दोपहर 2 बजे श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर से नहर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगे जो कनवास के बड़े बाजार में गणेश चबूतरा होते हुए 4:30 बजे हरिहर मिलन श्री सत्यनारायण मंदिर पर होगा उसके पश्चात नामदेव समाज मंदिर, ब्राह्मण गौतम समाज मंदिर, बैरवा समाज बाबा रामदेव मंदिर, के आगे होते हुए 6 बजे सुभाष चौराहे पर वहां शिव मां पार्वती विवाह व भस्म आरती होगी। उसके पश्चात रात्रि 9 बजे आतिशबाजी के साथ महा आरती कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम संपन्न होगा। मुख्य आकर्षण के रूप में लक्ष्मी ढोल पार्टी बीनागंज मध्यप्रदेश व इत्र वर्षा,पुष्प वर्षा व आकर्षक झंकार सहित भव्य आतिश बाजी की जाएगी। अनुमति के दौरान भक्त मंडली के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।