अनहेल्दी खानपान और खराब लाइफस्टाइल के कारण आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं काफी आम हो गई हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि कमजोर होकर टूटते या दोमुंहे बालों के लिए आंवले का इस्तेमाल काफी कारगर साबित हो सकता है? जी हां इस आर्टिकल में हम आपको इसे इस्तेमाल करने का ऐसा तरीका बताएंगे जो बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं में बेहद कारगर है।
बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं से निजात दिलाने के लिए आज मार्केट में ढेरों ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से कितना फायदा मिलता है, यह आज भी सोचने की बात है। बता दें, कि यह प्रोडक्ट्स न सिर्फ महंगे होते हैं, बल्कि इनके इस्तेमाल से कई लोगों को साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ जाते हैं। ऐसे में, आज हम आपको रूखे, बेजान और झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए आंवले का शानदार इस्तेमाल बताने जा रहे हैं।
फाइटो-न्यूट्रिएंट्स, विटामिन और कई जरूरी खनिज से भरपूर आंवला सेहत के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी बढ़िया होता है। स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाना हो या फिर डैंड्रफ की समस्या से निजात पानी हो, हर तरीके से आंवले का इस्तेमाल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। आइए बिना देर किए जान लीजिए इसके बारे में।