जो कोटा नगर निगम द्वारा थेकड़ा पुलिया के पास कचरा पात्र बनाया गया है उसके आसपास के लोग किस तरह परेशान हैं कितनी बदबू आती है भाजपा के पूर्व पार्षद दिलीप शाक्यवाल किस तरह अपना दर्द बता रहे हैं कि वह इस कचरे के लिए और जो यहां की समस्या है उसके लिए लोकसभा अध्यक्ष सांसद ओम बिरला जी लाडपुरा विधायक कल्पना देवी नगर निगम कोटा कलेक्टर सभी संबंधित अधिकारियों को 3 साल से अवगत करा रहे हैं बाकी उनकी किसी ने नहीं सुनी और किस तरह कचरा सड़क तक फेल रहा है रहता है जहां पर पूरे कोटा से जो मुर्गी मीट मछली की दुकान होती है उसका कचरा भी यहां डाला जाता है और पास में स्कूल है शिवपुरी धाम है हजारों लोग यहां से गुजरते हैं इतनी बदबू आती है कि जो पास में लोग रहते हैं उनका जीना दुश्वार हो रहा है भाजपा के पूर्व पार्षद ने भाजपा पर ही लगाए आरोप की कोई सुनवाई नहीं होती सबसे कहा गया है बाकी कोई नहीं सुनता पहले कांग्रेस की सरकार थी अब तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार है फिर भी हमारी समस्या कोई नहीं सुन रहा है