18वीं लोक सभा में पुनः लोक सभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी आए ओम बिरला के स्वागत में लोगों ने पलक पावड़े बिछा दिए। अभिनन्दन ऐसा हुआ कि जिसने भी देखा, उसके मुंह से बरबस निकल पड़ा अद्भुत, अतुल्य, अकल्पनीय। उत्साह, उमंग और उल्लास उत्कर्ष पर दिखाई दिया। हर कोई जैसे अपने लाडले को स्नेह और आशीष देने के लिए उमड़ पड़ा। महिला, पुरूष, युवा, बुजुर्ग सभी में एक अलग ही जोश नजर आ रहा था। हाड़ौती के साथ राजस्थान को गौरवान्वित करने वाले स्पीकर बिरला को सभी अपनी बधाई की माला और शुभकामनाओं का आशीर्वाद भेंट करने के लिए आतुर दिखाई दिए। ऊर्जा ऐसी थी कि उमय भरा माहौल भी किसी के पैरों को रोक नहीं सका। ऐसा लगा कि सब अपने स्नेह की बरखा में स्पीकर बिरला को भिगो देना चाहते थे। हिण्डोली में करीब डेढ़ किमी और बूंदी में करीब पांच किमी की दूरी को तय करने में स्पीकर बिरला को 6 घंटे लग गए। इस दौरान पल-पल हुआ अभिनंदन बता रहा था कि ओम बिरला, कोटा-बूंदी में नहीं बल्कि यहां के लोगों के दिलों में बसते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं