हाथरस हादसे के गुनहगारों की धरपकड़ जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गठित न्यायिक आयोग की जांच शुरू है, तो पुलिस ने मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर समेत कई आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने मामले में करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस घटना की हकीकत उजागर करने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर से पूछताछ की है।

हाथरस कांड में मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम पुलिस ने पिछले दिनों घोषित किया। उसकी तलाश करते हुए पुलिस नजफगढ़-उत्तम नगर के बीच मौजूद एक अस्पताल में पहुंची थी, जहां देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर किया। उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने देव प्रकाश मधुकर से पूछताछ भी की और घटना को लेकर कई सवाल पूछे। पुलिस सूत्रों के हवाले से मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर से पूछे गए सवालों की एक लंबी फेहरिस्त सामने आई है।