उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अग्निवीर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी एयरफोर्स स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में तैनात थे. रात करीब डेढ़ बजे अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी ने सरकारी इंसास राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.
श्रीकांत कुमार चौधरी की उम्र 22 साल थी. अग्निवीर के आत्महत्या करने की खबर एयरफोर्स स्टेशन में मिलने के बाद कई अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे. इसके बाद शाहगंज थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल या फिर अग्निवीर श्रीकांत के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना की सूचना श्रीकांत के जीजा समेत परिजनों को दी गई. श्रीकांत मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे. पचरुखिया गांव में उनका घर था.
अग्निवीर श्रीकांत के खुदकुशी के बाद परिजन आगरा आए और पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को लेकर बलिया चले गए. श्रीकांत चौधरी ने सरकारी इंसास राइफल से आंख के पास अपने सिर में गोली मार ली थी. गोली सिर के ऊपरी हिस्से से निकल गई और उसकी मौत हो गई.