पन्ना।
इंस्टिट्यूट आईटी कंप्यूटर के संचालक ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन।
अजय गढ़ थाने में इंस्टिट्यूट के खिलाफ कथित फर्जी शिकायत मामले की जांच उपरांत कार्यवाही की मांग।
एंकर
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आईटी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के संचालक द्वारा एसपी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जयप्रकाश यादव द्वारा फर्जी होने की शिकायत करने के मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
बीओ
दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि आवेदक दिनेश कुशवाहा पिता शीतल कुशवाहा निवासी ग्राम सिंहपुर थाना अजयगढ़ जो आईटी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का संचालक है इंस्टिट्यूट के सामने ऑनलाइन की दुकान है जिसके मालिक कोमल अनुरागी हैं कोमल अनुरागी के पास जयप्रकाश यादव नामक छात्र दिनांक 22 जून 2023 को डीसीए कोर्स के लिए सीट बुक करवा गया था और कोमल अनुरागी ने इसकी सूचना सेंटर के मैनेजर महेंद्र कुशवाहा को दिनांक 26 जून 2023 को दी डॉक्यूमेंट और ₹1000 फीस भी उनके द्वारा दी गई जयप्रकाश यादव बोल कर गया था कि मैं 1 जुलाई से क्लास लेने आऊंगा आप उसी दिन पावती दे देना क्योंकि कोमल अनुरागी के पास पार्टी देने का अधिकार नहीं है लेकिन स्टूडेंट बोला ठीक है सर आप ₹1000 जमा कर लीजिए इसके बाद दिनांक 30 जून 2023 को जयप्रकाश में कुमार अनुरागी के पास कॉल करके बोला कि सर मुझे एडमिशन नहीं लेना है मेरी फीस वापस कर दे कोमल अनुरागी ने कहा कि कल दुकान आना यही बात करते हैं अगले दिन 1 जुलाई 2023 को जयप्रकाश आया और कोमल अनुरागी एवं सेंटर के मैनेजर महेंद्र कुशवाहा उपस्थित हुए जयप्रकाश ने फीस वापसी के लिए सेंटर के मैनेजर एवं प्रसाद से बोला कि आपका सेंटर फर्जी है फर्जी डिप्लोमा देते हैं मुझे नहीं करना है मैं दूसरी जगह से करूंगा आप मेरी फीस वापस कर दो जबकि कोमल अनुरागी और महेंद्र कुशवाहा ने जयप्रकाश यादव को सेंटर से संबंधित दिखाएं लेकिन प्रार्थी नहीं माना और साजिश के चलते उसने उक्त मामले की शिकायत अजय गढ़ थाना में लिखित तौर पर की इंस्टिट्यूट संचालक की मांग है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए क्योंकि उनके इंस्टिट्यूट को साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है