बून्दी के हिंड़ोली से कोटा तक रोड़ शो करेंगे ओम बिरला
सुबह 10 बजे हेलिकॉप्टर से हिंडोली पहुंचेंगे बिरला

बून्दी। कोटा बून्दी सांसद ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद 6 जुलाई को पहली बार बूंदी आ रहे हैं। इस दौरान आम जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बिरला के भव्य स्वागत अभिनंनदन की तैयारियां की जा रही हैं।  दूसरी बार लोक सभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोटा आ रहे बिरला का करीब 80 किमी के इस मार्ग पर पल-पल अभिनंदन किया जाएगा। बून्दी के हिंड़ोली से लेकर कोटा होन वाले रोड़ शों में 100 से अधिक स्थानों पर स्वागत द्वार लगाकर माल्यार्पण व पुष्प वर्षा के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। 

स्वागत सम्मान समारोह समिति के संयोजक और राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत करने के लिए कोटा और बूंदी, दोनों जगह जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। आमजन स्वतः स्फूर्त उनके अभिनन्दन के लिए स्वागत द्वार से लेकर पुष्पवर्षा तक की व्यवस्था कर रहे हैं। 
सुबह 10 बजे हिण्डोली पहुंचेंगे बिरला
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से हिण्डोली के राजकीसय महाविद्यालय स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे। वहां से वे हिण्डोली के मुख्य बाजार में होते हुए करीब 12.30 बजे बूंदी शहर, दोपहर 3 बजे तालेड़ा मुख्य बाजार तथा शाम करीब 4.30 बजे बड़गांव के निकट कोटा शहर के प्रवेश द्वार पर पहुंचेंगे।
ऐतिहासिक स्वागत होगा बिरला का

भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमजन द्वारा हिंडोली से कोटा तक के पूरे रास्ते में ओम बिरला के भव्य स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। पूरे रास्ते को जगह जगह भव्य तौरण द्वार लगा कर सजाया संवारा जा रहा हैं। लोकसभा अध्यक्ष शनिवार सुबह 10 बजे हेलिकॉप्टर से हिंडोली पहुंचेंगे। इसके बाद बिरला रोड शो के माध्यम से हिंड़ोली, बून्दी व तालेड़ा की जनता का अभिवादन स्वीकार कर आभार जताएंगे। पूरे रास्ते भर तेजाजी गायन, कच्छी घोड़ी नृत्य, मशक वादन सहित विभिन्न माध्यमों से बिरला स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। इस दौरान 100 से अधिक स्थानों पर स्वागत द्वार लगाकर माल्यार्पण व पुष्प वर्षा के साथ ऐतिहासिक स्वागत होगा। इस दौरान बिरला भाजपा संगठन के साथ अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से मिलेंगे।
कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के शनिवार को बूंदी आगमन को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। जिला अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम को लेकर शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी कार्यक्रम प्रभारी महावीर मोदी के निर्देशन में कार्यकर्ताओं की टीम गठित की गई। मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बताया कि पूर्व शहर अध्यक्ष महावीर खंगार संजय भूटानी, राजेश शेरगडया, निर्मल मालव, अशोक जैन, दिलीप सिंह मोजी नुवाल, जमुना शंकर, मानस जैन, संदीप यादव, महावीर जैन, गौरव वर्मा, नीरज पांडे, सुरेश नागर, जितेंद्र सिंह हाडा, रमेश हाडा, नवीन सिंह, लोकेश दाधीच, बाल कृष्णा पप्पू सोनी, करण शंकर, मनीष सिसोदिया, हंसराज नायक गौरव भटनागर कौशल त्रिवेदी, रवि शर्मा, मनीष सेन, महावीर मीणा, ओमप्रकाश जांगिड़ त्रिलोक कुमावत, प्रदीप कुमावत, रामराज अजमेरा, अनिल चतुर्वेदी, कमलेश रेगर, रामवीर गुर्जर, को स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी। यह सभी कार्यकर्ता अलग-अलग स्थान पर आम जन और शहरवासियों का स्वागत कार्यक्रम में सहयोग करेंगे।
यह रहेगी परिवर्तित यातायात व्यवस्था
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बूंदी प्रवास के दौरान सुरक्षा व आमजन की परेशानी को देखते हुए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया हैं।
1. कोटा की ओर से जयपुर की तरफ जाने वाले भारी (बस, ट्रक ट्रैक्टर-ट्राली आदि रेलवे तिराहा से सिलोर पुलिया लंका गेट चित्तौड़ पुलिया टनल होते हुये जयपुर की तरफ निकलेंगे ।
2. जयपुर की ओर से कोटा की तरफ जाने वाले भारी (बस, ट्रक, ट्रेक्टर-ट्रोली आदि) टनल से होते हुये सिलोर पुलिया चित्तौड़ पुलिया लंका गेट रेलवे तिराहा होते हुये कोटा की तरफ निकलेंगे।
3. चित्तौड़ चौराहा से मेवाड़ केसरी ट्रक-युनियन, बाईपास तिराहा, लगदरिया भेरु जी हिंडोली पुलिया तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से निषेध रहेगा।
4. दबलाना रोड से एवं नैनवा रोड से आने वाले भारी वाहन (बस, ट्रक ट्रैक्टर-ट्रोली आदि) मीरा गेट, बहादुर सिंह सर्किल, पुलिस लाइन रोड होते हुए देवपुरा चुंगी नाका होते हुये रेल्वे तिराहा निकलेगे।