भारत सरकार द्वारा संचालित राष्‍ट्रीय निगमों के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं दिव्यांगजन वर्ग के लिए ऑनलाईन आवेदन 2 जुलाई से 30 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए हैं। निगम की विभिन्न योजनाओं में 40 हजार से 10 लाख तक के ऋण 4 से 8 प्रतिशत ब्याज दरों पर 20 त्रैमासिक किश्तों में वसूल करने की शर्तों के अधीन स्वीकृत किया जाता है। 

 परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम ने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति अन्तिम तिथि से पूर्व ऑनलाईन आवेदन कर सकतें है। जिसकें लिए आवश्यक दस्तावेजों जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र जिसमें टोकन नम्बर अंकित हो, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल नहीं हो तो आय प्रमाण पत्र 4 पेज जो कि 6 माह से अधिक पुराना न हों, अदेय प्रमाण पत्र एवं परियोजना विवरण दस्तावेज सहित ऑनलाईन आवेदन अनुजा निगम के पोर्टल पर ई-मित्र या स्वयं की एस.एस.ओ.आई.डी. के माध्यम से कर सकते हैं।