महिला आरक्षण के विरोध में जयपुर में प्रदर्शन कर रहें राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा और उनके कुछ साथियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस ने युवाओं को शहीद स्मारक से हटाया , मनोज मीणा ने कहा आज से में भूख हड़ताल पर। और उन्होंने कहा लोकतांत्रिक प्रक्रिया मे शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करना भी गुनाह हो गया है। राजनीतिक पार्टियो को तुरंत परमिशन मिल जाती है लेकिन इन बेरोजगारों को परमिशन नही मिलती है, यह सबसे बड़ा सवाल है? क्यों नही यह युवा अपनी आवाज़ किसके पास कहां रखें किसको सुनाए अपने पीड़ा।।
मनोजमीणा_को_रिहा_करो