चंडीगढ़। चंडीगढ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को कथित तौर से थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर के ट्रांसफर से जुड़ी खबरों की अटकलों के बीच सीआईएसएफ का बयान सामने आया है। सीआईएसएफ के इस बयान से इन सभी दावों पर विराम लग गया है।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सीआईएसएफ ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut Slap Row) को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफस कॉन्स्टेबल कौर (Kulwinder Kaur) अभी भी निलंबित हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच अभी भी जारी है।
दरअसल, ऐसी खबरें चल रही थीं कि कंगना को कथित रूप से थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल को नौकरी पर वापस बुला लिया गया है और उनका चंडीगढ़ से बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया है।
इन्हीं खबरों पर विराम लगाते हुए सीआईएसएफ ने ये दावे खारिज किए। सीआईएसएफ ने कहा कि वह अभी भी निलंबित हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मारा था थप्पड़
बता दें कि 6 जून को जब कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं। उस दौरान चैंकिंग के दौरान एक सीआईएसएफ कर्मी ने उन्हें कथित रूप से थप्पड़ मार दिया था। आरोपी महिला की पहचान कुलविंदर कौर के रूप में हुई। ऐसा बताया गया कि कुलविंदर कंगना द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से आहत थी। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।