101 पौधरोपण के साथ हुई एक छात्र पांच पौधे लगाने की शुरुआत

डाइट में छात्राध्यापक छात्राध्यापिकाओं ने किया 101 पौधारोपण

बून्दी। शिक्षामंत्री मदन दिलावर के निर्देशानुसार एक छात्र पाँच पौधे व एक कर्मचारी पाँच पौधे लगाए जाने के लक्ष्य के अनुरूप बून्दी डाइट परिसर में 101 पौधारोपण के साथ एक छात्र पाँच पौधे लगाने की शुरूआत की।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बून्दी में डीएलएड़ प्रथम वर्ष, डीएलएड़ द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं व स्टाफ के सभी सदस्यों के द्वारा उपप्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक बड व एक पीपल का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूअत की।

इस दौरान वृक्षारोपण प्रभारी हनुमान जाट, राजेन्द्र कुमार शर्मा, श्रीमती आशा कुमारी, जयप्रकाश त्रिपाठी, जगदीष गुंजल, श्रीमती ज्योत्सना चतुर्वेदी, प्रशासनिक अधिकारी अश्वनी कुमार दाधीच, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सूर्यप्रकाश शर्मा, लेखाधिकारी विप्लव सिंह, आकाश सेन, आसिफ अहमद, सत्यनारायण शर्मा, भँवरलाल गोस्वामी ने 101 पौधों का छायादार व फलदार वृक्षारोपण किया। डीएलएड़ प्रथम वर्ष, डीएलएड़ द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अर्चना राठौर, निकिता वर्मा, वन्दना सैनी, मूर्ति कुमारी, लोकेष बैरवा, राजेन्द्र कुमार रेगर, दिनेष मीणा, नरेष, विजय कुमार, सुराज मीणा, दीपक कुमावत व अन्य छात्रों ने वृक्षारोपण कर उनके सारसंभाल का जिम्मेदारी भी ली। आईएफआईसी प्रभारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया की शिक्षामंत्री मदन दिलावर द्वारा एक छात्र पाँच पौधे व एक कर्मचारी पाँच पौधे लगाने के लक्ष्य को डाइट में 1000 पौधे लगाकर पूर्ण किया जायेगा। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा व आईएफआईसी प्रभारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने नगर परिषद बून्दी द्वारा नरेगा लेबर उपलब्ध कराने के लिए आभार प्रकृट किया