धूमधाम से मनाया जाएगा रथ यात्रा महोत्सव बूंदी के मंदिरों में
बूंदी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव 7 जुलाई 2024 रविवार को बूंदी के सभी प्रमुख मंदिरों में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न आयोजन होंगे
श्री रंगनाथ सेवा समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने जानकारी देते हुए बताया की वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ बालचंद पाड़ा स्थित श्री गोपाल लाल जी के मंदिर पर प्रातः 11:00 बजे श्री गोपाल लाल जी रथ में विराजमान होकर दर्शन देंगे, पुजारी पंडित मधुसूदन शर्मा रथ में बिठाकर उनकी आरती उतरेंगे, इसी श्रृंखला में बूंदी के आराध्य श्री रंगनाथ मंदिर पर दोपहर 12:30 बजे पुजारी श्री गणेश दत्त शर्मा, पुजारी मुकेश शर्मा, पंडित रघुनंदन राज मुखिया श्री रंगनाथ भगवान, श्री गोविंदा नाथ, श्री पीतांबर जी महाराज को रथ में बिठाकर चारों दिशाओं में परिक्रमा करवाएंगे तथा उनकी आरती उतार कर भीगी हुई दाल का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
नाहर का चौहट्टा स्थित श्री जगन्नाथ स्वामी के मंदिर पर मंदिर के महंत गोविंद पारीक श्री जगन्नाथ स्वामी, श्री बलभद्र, बहन सुभद्रा की छवि को रथ में विराजमान करेंगे तथा शाम को 5:15 पर उनकी आरती उतार कर परंपरागत रूप से चने की भीगी हुई दाल का प्रसाद वितरित किया जाएगा। साथ ही जन-जन के आराध्य तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर रथ यात्रा उत्सव शाम को 6:15 पर प्रारंभ होगा पुजारी पंडित पूरन चतुर्वेदी लड्डू गोपाल की प्रतिमा को रथ में विराजमान कर मंदिर परिसर की सात परिक्रमा करवाएंगे साथ ही श्री चारभुजा नाथ की आरती उतार कर प्रसाद वितरित किया जाएगा।