चिकित्सक दिवस (डॉक्टर्स डे) के उपलक्ष्य पर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिसदा) झालावाड़ एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झालावाड़ के संयुक्त तत्वाधान में मानसिंह रिसोर्ट पैलेस झालावाड़ में कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने की एवं मुख्य अतिथि अधीक्षक एस.आर.जी. हॉस्पिटल झालावाड़ डॉ. संजय पोरवाल, विशिष्ट अतिथि उपाधीक्षक जनाना चिकित्सालय झालावाड़ डॉ. अशोक नागर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिसदा) झालावाड़ डॉ. नरेश अग्रवाल रहे। 
 
कार्यक्रम में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार नागर, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. लेखराज मालव, डीपीसी जिला औषधी भण्डार डॉ. राधेश्याम मेहर, जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. मुकेश बंसल, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार मीणा, डॉ. विकास जैन, डॉ. कुलवीर सिंह राजावत, डॉ. अर्श मेहबूब, डॉ. कौशल लोधा एवं जिले के सेवारत चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
 
कार्यक्रम में मंच का संचालन इन्द्र कुमार जैन एवं मुक्ता कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों के द्वारा सरस्वती मां की तस्वीर की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम में सभी मंचासीन अतिथियों एव उपस्थिति चिकित्सकों के द्वारा डॉक्टर्स डे पर प्रकाश डाला गया साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों के द्वारा सभी का मनोरंजन किया गया।
 
कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों का डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर जिला कलक्टर एवं मंचासीन अतिथियों के द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
 
कार्यक्रम से अभिभूत होकर जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा कुछ पंक्तियां प्रस्तुत कर सभी चिकित्सक का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होने बताया कि एक चिकित्सक के लिये मानव जाति की सेवा कर स्वर्ग में जाने का रास्ता है। 
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वासथ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि कोरोना काल में चिकित्सको द्वारा मानव समाज को दी गई सेवा अपने आप में एक मिसाल है और अभी भी चिकित्सक समाज की सेवा करने में लगे हुये है। 
 
कार्यक्रम के अंत मे डॉ. नरेश अग्रवाल जिलाध्यक्ष अरिसदा झालावाड़ के द्वारा मंचासीन अतिथियों को विवेकानन्द व अशोेक स्थंभ की प्रतिमा भेंट कर सभी को धन्यवाद अर्पित किया गया।