राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज आक्रामक नजर आए. उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों का जिक्र करते हुए राज्यसभा में हाथ जोड़कर माफी मांग ली. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा क्या कहा कि उन्हें माफी मांगना पड़ गई. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है. 

दरअसल, मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए दिए गए भाषणों का जिक्र कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ को बताया कि किस तरह से कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र को एक धर्म विशेष से जोड़ा गया. खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान कांग्रेस को हमला बोलते हुए कई विवादित बयान दिए, जिस पर पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की. मगर किसी तरह का कोई भी एक्शन पीएम के खिलाफ नहीं लिया गया.