स्नैपचैट पर अगर कोई तस्वीर भेजी जाती है तो एक बार उस पर क्लिक करने के बाद वह खुद ही डिलीट हो जाती है। इस फीचर की डिमांड इंस्टाग्राम यूजर्स भी कर रहे हैं और अब कंपनी ने इस फीचर को पेश करने की तैयारी भी कर ली है। भले ही यह हुबहु स्नैपचैट के फीचर की तरह काम करेगा।
मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी इसमें नए फीचर्स भी जोड़ती रहती है। अब इंस्टाग्राम ने एक नए फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है। यह फीचर सीधेतौर पर स्नैपचैट से मुकाबला करने के लिए लाया जा रहा है।
कंपनी जिस फीचर पर काम कर रही है उसका नाम “Peek” है। इसमें पिक्चर सेंड करने के बाद रिसीवर को सिर्फ उसे एक बार ही देखने की अनुमति मिलेगी। जैसे ही रिसीवर फोटो को देख लेगा तो वह अपने आप डिलीट हो जाएगी।
क्या है इंस्टाग्राम का नया फीचर
स्नैपचैट पर अगर कोई तस्वीर भेजी जाती है तो एक बार उस पर क्लिक करने के बाद वह खुद ही डिलीट हो जाती है। इस फीचर की डिमांड इंस्टाग्राम यूजर्स भी कर रहे हैं और अब कंपनी ने इस फीचर को पेश करने की तैयारी भी कर ली है। भले ही यह हुबहु स्नैपचैट के फीचर की तरह काम करेगा।
लेकिन कंपनी इस फीचर पर कथित तौर पर काम कर रही है। BeReal और Snapchat से मिलते-जुलते इस फीचर को लेकर कई रिपोर्ट भी सामने आ चुकी हैं।
कहां स्पॉट हुआ नया फीचर
टेक क्रंच के अनुसार, इस फीचर को सबसे पहले रिवर्स इंजीनियर Alessandro Paluzzi के इंस्टाग्राम पर स्पॉट किया गया, जो कि प्रोटोटाइप है। फिलहाल पीक फीचर का बाहरी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। पीक फीचर को स्टोरीज वाले सेक्शन में कहीं दिया जा सकता है।
सामने आए एक स्क्रीनशॉट के अनुसार पीक के माध्यम से साझा की गई तस्वीर को तुरंत अपने कैमरे से लेना होगा, क्योंकि आप अपने कैमरा गैलरी से एक इमेज अपलोड नहीं कर पाएंगे। पोस्ट के अनुसार एक बार शेयर की पिक्चर को यूजर्स एडिट भी नहीं कर पाएंगे और न ही कोई फिल्टर लगा पाएंगे। यह कॉन्सेप्ट बी-रियल से मिलता-जुलता है।