दलाल स्ट्रीट के बिग बुल राकेश झूनझूनवाला का आज सुबह निधन हो गया! मुंबई के ब्रिच केंडी अस्पताल ने सुबह 6:46 को राकेश की मौत की पुष्टि की !

5 हज़ार रुपये से 46.18 हज़ार करोड़ रुपये का सफर तय करने वाले बिग बुल कहे जाने वाले झूनझूनवाला 62 साल के

थे !

'अकासा ' एयरलाइन के साथ अविएशन सेक्टर में पिछले हफ्ते में ही झूनझूनवाला ने साजेदारी की थी!

झूनझूनवाला एक समय स्टॉक मार्केट में बियर थे! उन्होंने 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का घोटाला होने के खुलासे पर शॉर्ट सेलिंग कर के बड़ा मुनाफा कमा के चर्चा मे आये थे!

नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर ट्वीट कर के शोक जताया है !

रिपोर्टर : वारिस सैयद

हिमतनगर