108 दीप प्रज्वलन के साथ मां भगवती आकाश देवी मंदिर, पावन धाम आसोतरा के प्रांगण में दीपोत्सव का आयोजन रखा गया।

 सनातन तीर्थ भूमि, मां भगवती आकाश देवी (जोगमाया मंदिर) आसोतरा में भव्य दीपोत्सव का पांच दिवसीय आयोजन शाम 06.15 बजे रखा गया।

दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात भव्य आरती कर मां क्लासेज कोचिंग सेंटर आसोतरा के विद्यार्थियों ने सर्वे भवन्तु सुखिनः की मंगल कामना कर मां के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज की और दीपों से विभिन्न कलाकृतियां , रंगोलियां भी बनाई गई।

इस दौरान मां क्लासेज के संचालक जितेन्द्र कुमार ,मास्टर भावेश कुमार, पुजारी जबरसिंह जी , आम्बसिंह और मरुधरा संघर्ष न्यूज रिपोर्टर रामलाल बोराणा भी उपस्थित रहे।

 साथ ही रोशनी के प्रतीक इस पावन पर्व पर मंदिर प्रांगण में विजातीय पुष्पों के पौधे भी लगाए व उनके संरक्षण का संकल्प लिया।