जनपद जौनपुर के तहसील केराकत अंतर्गत थाना जलालपुर में,मामूली मामले में युवक की हुई हत्या।सूत्रों से जानकारी मिली कि जनपद जौनपुर के थाना जलालपुर अंतर्गत जलालपुर बाजार में,अनिल सरोज व सुनील सोनकर के बीच मारपीट हुई।तथा अनिल सरोज के सर में,चोंट लग गयी।अनिल सरोज की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है। घटना व कार्यवाही के सम्बंध में,क्षेत्राधिकारी केराकत सुश्री प्रतिमा वर्मा ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।