कोटा में लगातार रक्त की कमी को देखते हुए पांचवा रक्तदान शिविर लक्ष्य कॉमर्स कलासेज छावनी में रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपभोक्ता होलसेल भंडार के चेयरमैन हरिकृष्ण बिरला थे। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता हितेन्द्र शर्मा थे। इस अवसर पर 77 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस रक्त को थैलीसीतिया पीड़ितों के सहायतार्थ उपयोग में लिया जाएगा। इस दौरान हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि कोटा में रक्तदान को लेकर बेहद जागरुकता है। हम सभी को प्रयास कर यही जागरुकता ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचानी होगी, तभी हमारी समाजसेवा सार्थक होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए युवाओं को आगे आना होगा। कार्यक्रम को सफल बनाए में निलेश जैन, अरुण सिंघल, बंटी अग्रवाल, पवन शृंगी, लोकेंद्र सिंह, लोकेश जैन, गगन अग्रवाल, राहुल, दीपांशु मेवाड़ा, नीतेश, राहुल वर्मा, विष्णु वर्मा, करण, सुरेंद्र अग्रवाल अंकित प्रजापति, नरेश दाधीच सहित कई लोगों का विशेष सहयोग रहा।

Sponsored

चाणक्य एकेडमी बूंदी (राजस्थान )

बूंदी के सभी विधार्थियो के लिए खुशखबरी...अब 1 जुलाई से चाणक्य एकेडमी फिर से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के नए बैच प्रारंभ करने जा रही है। जिसमे आप CET/पटवार/LDC शिक्षक भर्ती REET सभी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी प्रवेश पर आपको 30% की छूट दी जाएगी। चाणक्य की अनुभवी फैकल्टी द्वारा आपको अध्ययन कराया जाएगा।