कोटा जिले में आज 2445 बूथों पर पिलाई जा रही पोलियोरोधी खुराक जेकेलोन अस्पताल में CMHO ने किया शुभारंभ

कोटा

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण के 3 दिवसीय अभियान की आज रविवार को जेकेलोन अस्पताल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जगदीश सोनी व अस्पताल अधीक्षक निर्मला शर्मा ने बच्चों को दवा पिलाकर इसका शुभारंभ किया। CMHO डॉक्टर जगदीश सोनी ने बताया कि पूरे जिले पल्स पोलियो अभियान के लिए 2445 अस्थायी बूथ बनाये गए है जिन पर 5 वर्ष तक बच्चो को आज दवा पिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 5 वर्ष तक बच्चे को यह दवा पिलाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि स्थानों पर 132 टीमे सभी स्थानों पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। जेके लोन अस्पताल पर एक कार्यक्रम आयोजित कर इसकी शुरुआत की।बाद में सकतपुरा स्वास्थ्य केंद्र पर इस अभियान को शुरू किया।