भारत ने सांसें रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। डेथ ओवरों में दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत की दहलीज से वापस भेज दिया। भारत की इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश मंत्री एस जयशंकर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई बड़े नेताओं ने बधाई दी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो संदेश जारी कर टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने कहा ‘इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन देश के गांव, गली मोहल्लों में आपने सबका दिल जीत लिया है।’ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी खुशी का इजहार X पर पोस्ट करते हुए किया। उन्होंने सबसे पहले तो लिखा “बधाई हो टीम इंडिया, क्या मैच था! क्या कैच था!’ कांग्रेस ने X पर पोस्ट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। कांग्रेस ने लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर T20 वर्ल्डकप जीत लिया है। पूरे देश को टीम इंडिया पर नाज़ है। हर खिलाड़ी ने देश को गौरवान्वित किया है।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक्स पोस्ट कर कहा, रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता। मैच में विराट कोहली, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह चमके। इस अविश्वसनीय जीत पर हर भारतीय को गर्व है। आपकी उपलब्धियों का हमेशा जश्न मनाया जाएगा और उन्हें संजोया जाएगा।’
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं