नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में 'एक पेड़ माँ के नाम' वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, हिंडौली में पर्यावरण-परिचर्चा एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी-संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लेकर पेड़-पौधों की दैनिक जीवन में महत्ता जानी। आयोजन प्रभारी एनएसओ जिला संयोजक शिखर पंचोली ने बताया कि अभियान के तहत विद्यार्थियों ने 'पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका' विषय पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर ज्ञान कौशल व मनोभावों को कागज पर उकेरा।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार निर्मल रहे। अध्यक्षता शारीरिक शिक्षक प्रसून कुमार शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि शिक्षक रामप्रसाद मीणा, युवा प्रतिनिधि रोहन गुर्जर रहे। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि पारिस्थितिक असंतुलन के दौर में पौधरोपण से ही पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता हैं। अध्यक्षता कर रहे शारीरिक शिक्षक शर्मा ने वृक्षारोपण अभियान को भावात्मक पक्ष से जोड़ते हुए विद्यार्थियों को पेड़-पौधों की सार-संभाल का संकल्प दिलाया। शिखर पंचोली ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन रोहन गुर्जर ने किया।
*पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में युवाओं द्वारा शीशम, आम, पीपल के पौधे लगाकर वातावरण बचाने का संदेश दिया व माँ की तरह देखभाल करने का संकल्प लिया।
*ये रहे विजेता:*-
आयोजन सह-प्रभारी योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में नितिन प्रजापत प्रथम, चन्ना सैनी द्वितीय, रश्मि मीणा तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में तमन्ना कुमारी मेघवंशी प्रथम, केप्टन राज लोधा द्वितीय, खुशी योगी तृतीय रहे। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया।